21 साल के नजमुल हुसैन शांतो ने बांग्लादेश प्रीमियर लीग में धमाल मचा दिया है।
खुलना टाइगर की ओर से खेलते हुए ढाका पलटन के खिलाफ उन्होंने नाबाद 115 रन जड़ दिए।
उन्होंने मात्र 57 गेंदों में यह ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें से 74 रन तो उनहोंने 15 गेंदों पर चौके छक्के लगाकर जोड़े।
नाबाद 115 रन की पारी में उन्होंने चौके और 7 छक्के लगाए 8 चौके और 7 छक्के लगाए, इस दौरान उनके स्ट्राइक रेट 201.75 की थी। नजमुल ने अपना शतक मात्र 51 गेंदों में ही पूरा कर दिया था।
पहले बल्लेबाजी करते हुए ढाका की टीम निर्धारित ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना पाई। जिसके जवाब में खुलना ने 11 गेंद पहले ही दो विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इससे पहले मोमिनुल हक की ने 91 रन की पारी खेलकर ढाका टीम को संभालने की कोशिश की थी। एक चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया भी था। मोमिनुल ने 59 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्के लगाकर 91 रन की पारी खेली। वहीं ढाका की ओर से मेहंदी हसन ने 36 गेंदों पर तीन चौके और पांच छक्के लगाकर नाबाद 68 रन जोड़े। नजमुल ने नाबाद 115 रन की पारी खेलकर इस लीग में अपने बल्ले से सभी जंग हटा ली।
इस सीजन में यह इनका सर्वाधिक स्कोर है। इससे पहले बांग्लादेश प्रीमियर लीग में इनका बल्ला एकदम शांत था, जिस वजह से उन्हें आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा रहा था।
इस पारी को खेलने से एक दिन पहले ही वह सिर्फ 1 रन ही बना पाए थे। इससे पहले टूर्नामेंट की आठ पारियों में वह सिर्फ तीन बार ही दोहरे आंकड़े को छु पाएं थे।