जैसा कि हम सभी जानते हैं कि दक्षिण अफ्रीका की टीम इस महीने भारत दौरे पर आएगी। जहां टीम के बीच तीन मैचों की वनडे श्रृंखला खेली जाएगी। जिसका पहला मैच 12 मार्च को खेला जाएगा।चलिए आपको बताते हैं की वनडे सीरीज का कार्यक्रम कैसे आयोजित होगा।
साल 2020 में होने वाले इस वनडे सीरीज का पहला दूसरा और तीसरा वनडे मुकाबला क्रमश: 12 मार्च को धर्मशाला में, 15 मार्च को लखनऊ में और 18 मार्च 2020 को कोलकाता में खेला जाएगा. वही यह वनडे मुकाबले भारतीय समयानुसार दोपहर 2:00 बजे से शुरू होंगे. जिनका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क डीडी स्पोर्ट जिओ टीवी और हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक भारतीय कप्तान को भी बदला जा सकता है। बता दें कि चोट के कारण भारतीय टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे और टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए अगर फिट हो जाते हैं तो ऐसे में इस सीरीज के लिए टीम मैनेजमेंट कप्तान विराट कोहली को आराम देकर टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी शर्मा को भी दे सकती है।
●चलिए अब आपको बताते हैं भारत की संभावित टीम में किस किस खिलाड़ी के नाम है:-
शिखर धवन, रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, सुरेश रैना, एमएस धोनी, हार्दिक पांड्या, रविन्द्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल, दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी
●वही दक्षिण अफ्रीका की संभावित टीम में जिस जिस खिलाड़ी के नाम है वह है:-
क्विंटन डी कॉक (कप्तान), तेंबा बावुमा, ब्युरोन हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, केशव महाराज, जेनमैन मलान, डेविड मिलर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नोर्टजे, एंडिले फेहलुकवायो, कागिसो रबादा, तबरेज शम्सी, लूथो सिपामला, जान जान स्मट्स और काइल वेरीने।
