Caption

वनडे : मैच जिताकर सबसे ज्यादा बार नाबाद लौटने वाले 5 बल्लेबाज़, NO.1 है बेस्ट फिनिशर

आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं। ऐसे बल्लेबाजों की जिन्होंने वनडे मैच जिताकर सबसे ज्यादा नबाद लौटने का रिकॉर्ड बनाया है। क्रिकेट के बेस्ट फिनिशर वही बल्लेबाज कह जाते हैं जो अपनी टीम को मैच जिताकर लौटे हो। हम आपको आज ऐसे ही पांच बल्लेबाजों के बारे में बताने वाले हैं। जो अपनी टीम को मैच जिता कर सबसे ज्यादा बार नाबाद लौटे हैं।

5) रिकी पोंटिंग

Ricky ponting Australian team ponting Australian coach t20 coach ...


आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान रिकी पोंटिंग 104 वनडे पारियों में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच जिताये। जिस दौरान पोंटिंग में 4181 रन बनाए है व ये 31 बार नाबाद लौटे है।

4) जोंटी रोड्स

Jonty Rhodes applies for Team India s fielding coach job ...


साउथ अफ्रीका के बेहतरीन फील्डर जोंटी रोडस. जिन्होंने 57 पारियों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 1490 रन बनाए है। जिस दौरान रोडस 33 बार मैच जिताकर नाबाद लौटे है।

3) विराट कोहली

Former Pakistan captain Rashid Latif: Don't mess with Virat Kohli ...


भारतीय वर्तमान कप्तान विराट कोहली का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। जिन्होंने 86 वनडे पारियों में लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच मैच जिताये है जिस दौरान विराट ने 5388 रन बनाए है और इस दौरान विराट 30 बार नाबाद लौटे है।

2) इंजमाम उल हक

दिग्गज खिलाड़ी इंजमाम उल हक ने ...


वही बात करें अगर इस लिस्ट में अगले खिलाड़ी कि तो उनका नाम इंजमाम उल हक है। पाकिस्तान के इंजमाम ने 76 जीते हुए वनडे में 2778 रन बनाए है जिस दौरान इंजमाम में 32 बार नाबाद लौटे है।

1) महेंद्र सिंह धोनी

5 कारण जिससे भारतीय टीम महेंद्र सिंह ...


वनडे में मैच जिताकर सबसे ज्यादा नाबाद लौटने वाले बल्लेबाज़ है भारत के एम एस धोनी। जिनकी मौजूदगी में भारत ने लक्ष्य के पीछा करते हुए 116 मैच जीते है। जिस दौरान धोनी ने 75 पारियों में 2876 रन बनाए है। धोनी वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए 47 बार मैच जिताकर नाबाद लौटे है।

loading...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
satta king 786