भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे मैच में लगातार दूसरी बार मैच का नतीजा सुपर में निकला है। सीरीज के चौथे मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाए।
इसमें भारत की तरफ से मध्यक्रम में मनीष पांडे ने 36 गेंद में 50 रन बनाए, इसके जवाब में न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो एवं टीम की शानदार पारियों के दम पर मैच को टाई कर लिया गया। इसके बाद सुपर ओवर में न्यूजीलैंड ने 6 गेंदों में 13 रन बनाए, इसके जवाब में भारत के लिए खेलने आए केएल राहुल ने पहली 2 गेंद में 10 रन बना दिया। हालांकि इसके बाद वह आउट हो गए, और उनके बाद टीम के कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मैच के हाल के बाद न्यूजीलैंड कप्तान भी काफी निराश दिखे और उन्होंने कहा कि, ‘ इस तरह हार का सामना करना बहुत कठिन है खुद के दम पर आज हमने जो प्रदर्शन किया है उसके बाद भी भारत ने इस मैच को हमसे छीन लिया’।
आगे उन्होंने यह भी कहा कि जब आपको एक युवा आक्रमक गेंदबाज मिलता है तो यह एक महत्वपूर्ण महत्वपूर्ण निर्णय होता है कि सुपर ओवर में गेंदबाजी करने कौन आएगा।
जब आप भारत जैसी टीम के खिलाफ भिडते हैं तो आप अपने आप के लिए मैच को ज्यादा कठिन बना देते हैं।