जैसा कि हम सभी जानते हैं इस समय भारत देश कोरोना वायरस जैसी महामारी से लड़ रहा है। कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए प्रयासों को भी लोगों का समर्थन मिल रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा बनाए गए प्रधानमंत्री राहत कोष में सभी अपनी अपनी तरफ से योगदान दे रहे हैं। बॉलीवुड,क्रिकेट जगत या आम जनता सभी इस कोष में दान दे रहे हैं। आज हम उन चार भारतीय महिला के खिलाड़ियों के बारे में बता करने जा रहे हैं जिन्होंने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में दान दिया है।
1) सानिया मिर्जा

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा दान देने के मामले में टॉप पर है। सानिया मिर्जा ने कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में 1.25 करोड़ रुपए की मदद देने के लिए कहा हैं। ताकि हमारा देश इस संकट की घड़ी में कोरोना वायरस का डटकर सामना कर सके।
2) एमसी मैरीकॉम

आपको बता दें भारतीय महिला मुक्केबाज और राज्यसभा सांसद एमसी मैरीकॉम ने कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के लिए 1 करोड़ रुपए दान करने की घोषणा की हैं।
3) मिताली राज

भारतीय महिला वनडे टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज ने 10 लाख रुपए देने की घोषणा की हैं।
4) दीप्ति शर्मा

भारतीय महिला टीम की दाएं हाथ की गेंदबाज दिप्ति शर्मा ने पश्चिम बंगाल के राहत कोष में 50 हजार रुपए दान करने की घोषणा की हैं।
