All Rounder

रैना के लिए कैसे बंद हुए टीम इंडिया के दरवाजे, MSK प्रसाद ने किया खुलासा

भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर सुरेश रैना को भले ही लगता हो कि राष्ट्रीय चयन समिति ने उनके साथ नाइंसाफी की है। लेकिन समिति के पूर्व प्रमुख एमएसके प्रसाद ने साफ तौर पर कहा है कि 2018-19 के घरेलू क्षेत्र में उनका फॉर्म वापसी लायक नहीं था।

A good IPL can extend my career by 2-3 years: Suresh Raina ...

आपको बता दें सुरेश रैना ने भारत के लिए 226 वनडे और 78 टी-20 के अलावा 18 टेस्ट खेल चुके 33 साल के सुरेश रैना ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच जुलाई 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। पिछले साल नीदरलैंड्स में घुटने का ऑपरेशन कराने वाले सुरेश रैना आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलकर वापसी करना चाहते थे। लेकिन अब लीग स्थगित हो गई है। एमएसके प्रसाद ने कहा ,‘वीवीएस लक्ष्मण को 1999 में भारतीय टेस्ट टीम से बाहर किया गया था जिसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में 1400 रन बनाए। सीनियर खिलाड़ियों से यही उम्मीद की जाती है।’

Suresh Raina Happy Birthday, Do You Know These Things Related To ...

सुरेश रैना ने 2018-19 के घरेलू सत्र में पांच रणजी मैचों में 243 रन बनाए। वहीं आईपीएल 2019 में 17 मैचों में 383 रन ही बना सके। एमएसके प्रसाद ने कहा,‘ घरेलू क्रिकेट में सुरेश रैना का फॉर्म नहीं दिखा। जबकि दूसरे युवाओं ने शानदार प्रदर्शन करके अपना दावा पुख्ता किया।’ सुरेश रैना ने यूट्यूब शो के दौरान ‘स्पोर्ट्स टॉक ’ में चयनकर्ताओं पर उन्हें बाहर करने के कारण नहीं बताने का आरोप लगाया।

I can be India's No. 4: Suresh Raina | Cricket – Gulf News

जबकि एमएसके प्रसाद ने कहा कि यह सही नहीं है। उन्होंने कहा,‘यह दुखद है कि उन्होंने ऐसा कहा कि चयनकर्ता रणजी मैच नहीं देखते हैं। बीसीसीआई से रिकॉर्ड चेक कर लीजिए कि राष्ट्रीय चयन समिति ने पिछले चार साल में कितने मैच देखे।’ एमएसके प्रसाद ने कहा कि उन्होंने खुद सुरेश रैना को बाहर करने के बारे में बताया था। उन्होंने कहा,‘मैंने निजी तौर पर उनसे बात की थी। उन्हें अपने कमरे में बुलाकर भविष्य में वापसी के लिए उनसे अपेक्षाओं के बारे में बताया था। उस समय उन्होंने मेरे प्रयासों की सराहना की थी। अब उनकी बातें सुनकर मैं हैरान हूं।’

सुरेश रैना फिर बनेेंगे पिता, पत्नी ...

जानकारी के मुताबिक एमएसके प्रसाद ने कहा ,‘मैने खुद लखनऊ और कानपुर में पिछले चार साल में उत्तर प्रदेश के चार रणजी मैच देखे। हमारी चयन समिति ने चार साल में 200 से ज्यादा रणजी मैच देखे।’ एमएसके प्रसाद ने कहा कि टीम से बाहर होने वाले सीनियर खिलाड़ी को मोहिंदर अमरनाथ का उदाहरण देखना चाहिए। जो 20 साल के करियर में कई बाहर टीम से बाहर हुए और वापसी की। उन्होंने कहा,‘आप मोहिंदर अमरनाथ को देखिए। कितनी बार वह बाहर हुए और घरेलू क्रिकेटमें शानदार प्रदर्शन करके वापसी की।’

loading...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
satta king 786