न्यूजीलैंड में हो रहे पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत में 2-0 से बढ़त बना ली है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही। टी-20 सीरीज के शुरुआती दो टी-20 मैच में भारत ने जीत अपने नाम कर ली है।सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 29 जनवरी दोपहर 12:30 बजे खेला जाएगा।
भारतीय टीम ने दो मैच जीतकर पूरे आत्मविश्वास से भरी हुई है। वहीं न्यूजीलैंड की टीम का आयोजन काफी कम हुआ है और टी-20 सीरीज हारने का खतरा बढ़ गया है। शुरुआती दोनों टी-20 मैच हारने के बाद न्यूजीलैंड की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम सेफर्ट ने चौंकाने वाला बयान दिया, उनके बयान ने सभी को हैरान कर दिया। टिम सीफर्ट ने कहा, “इस समय हम अपना सर्वश्रेष्ठ क्रिकेट नहीं खेल रहे हैं। विश्व कप से पहले 20 मैच है और टूर्नामेंट बड़ा है, इसलिए हम तैयारी कर लेंगे।”
इसके बाद सीफर्ट ने कहा कि 2019 में भारत दौरे की सफलता को दोहराना चाहते हैं जहां न्यूजीलैंड तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती थी। आगे उन्होंने कहा हम पहले दो मैच हार गए हैं लेकिन हमने खराब नहीं खेला है।
टिम सीफर्ट का मानना है कि अगर हम भारत के खिलाफ टी-20 से हार भी जाते हैं तो दुनिया खत्म नहीं हो जाएगी। अगर दूसरे शब्द में कहें तो उनके मुताबिक टी-20 वर्ल्ड कप उनके लिए सबसे बड़ा टूर्नामेंट है और वह भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज को अधिक महत्व दे रहे हैं।
टिम सीफर्ट का यह भी कहना है कि टी-20 वर्ल्ड कप तक हम उसकी तैयारी कर लेंगे। हालांकि उन्होंने यह भी कहा है कि न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है, वहीं भारतीय टीम भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।