देशभर में फैले कोरोना वायरस को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉक डाउन का आदेश दिया है। कोरोना वायरस के कारण 25 मार्च से लेकर 14 अप्रैल तक भारत देश पर लॉकडॉउन लगा दिया गया है। वहीं लॉकडाउन के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी घर पर कैसे टाइम काट रहे हैं उसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं ।
सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहे हैं इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि लॉकडाउन के बाद भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन के घर के कामकाज करते नजर आ रहे हैं। शिखर धवन की तस्वीर काफी वायरल हो रही है जिसमें वह कपड़े धोते हुए नजर आ रहे हैं। शिखर धवन की या तस्वीर देखकर कई लोगों की हंसी निकल रही है। शिखर धवन मजाकिया अंदाज में अपने घर के कपड़े धोते हुए मस्ती कर रहे हैं।

वहीं दूसरी ओर भारतीय टीम के स्पिनर यूज़वेंद्र चहल अपने घर पर अपने कुत्ते के साथ सोते हुए नजर आ रहे हैं। जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।

वही अगली तस्वीर जो कि सोशल मीडिया पर देखी जा रहा है वह है भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सामी की। मोहम्मद शामी अपने कुत्ते के साथ खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर में मोहम्मद सामी की मुस्कुराहट देखकर ही पता चल रहा है कि वह कितना ज्यादा खुश है।
