पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी अपने विवादित बयान के कारण हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। और एक बार फिर शाहिद अफरीदी ने एक विवादित बयान दिया है। मंगलवार को शाहिद अफरीदी ने एक बार फिर से भारत के खिलाफ आग उगली है। अफरीदी ने कहा कि पाकिस्तान की फौज ने अभिनंदन को हवा से नीचे गिरा दिया लेकिन इसके बावजूद भारत ने उसे हीरो बना दिया।
शाहिद अफरीदी ने एक टीवी चैनल पर लाइव बातचीत के दौरान कहा, ‘पाकिस्तान की फौज ने हमेशा सकारात्मक बात की है। इससे बड़ा उदाहरण क्या हो सकता है। जो भाई हमारे उड़ते हुए आए थे अभिनंदन, हमने उन्हें चाय पिलाकर इज्जत से वापस भिजवा दिया। हिंदुस्तान ने उसको भी वहां हीरो बना दिया। जिसको हमने अपने यहां गिराकर वापस भेजा।’ अफरीदी ने आगे कहा, ‘इससे ज्यादा हम आप लोगों के लिए क्या कर सकते हैं। मेरा मतलब है कि भारत को भी एक-दो कदम आगे बढ़ाने चाहिए। आप भी इंसान हो उसी के आधार पर काम करें.’
आपको बता दें कि ‘शाहिद अफरीदी ने कश्मीर मुद्दे पर भी एक बार फिर अपनी बात सामने रखी। अफरीदी ने कहा, ‘कश्मीर में हिंदू लोग होते और उनपर जुल्म होता तो मैं तब भी बात करता। बात मजहब की नहीं है, बात इंसानियत की है। पाकिस्तान ने हमेशा भारत को हमेशा सकरात्मक संकेत दिए हैं। हमने रिश्तों को बेहतर करने की कोशिश की है.। नेता हमेशा रिश्तों और कौमों को जोड़ने की बात करते हैं। राजनीति में कभी मजहब को बीच में नहीं लाना चाहिए।’ अफरीदी ने आगे कहा, ‘मैं पूरे हिंदुस्तान की कभी बात नहीं करता। मुझे हिंदुस्तान में बहुत प्यार मिला है। इतनी इज्जत मिली है। मेरे मुल्क वाले भी मुझसे शिकायत करते हैं कि आप भारत का ही नाम लेते हो।’
‘युवराज और हरभजन मजबूर’: हाल ही में अफरीदी ने भारत के पीएम नरेंद्र मोदी के खिलाफ विवादित बयान दिये थे। जिसके बाद युवराज सिंह और हरभजन सिंह ने इस पाकिस्तानी क्रिकेटर से सभी नाते तोड़ने की बात कही थी। अफरीदी ने इस मुद्दे पर कहा कि युवराज और हरभजन दोनों मजबूर हैं। अफरीदी ने कहा, ‘ मैं युवराज और हरभजन का शुक्रगुजार रहूंगा, जिन्होंने मेरी फाउंडेशन का समर्थन किया। असल वजह ये है कि युवराज और हरभजन मजबूर हैं। वो रहते ही भारत में हैं। उन्हें भी अच्छी तरह पता है कि भारत-पाकिस्तान पर जुल्म करता है। बस वो लोग मजबूर हैं और मैं कुछ नहीं कहूंगा।’