Wicket Keeper

धोनी के कप्तानी छोड़ने पर टूट गया था ये खिलाड़ी, कहा- माही जैसा कोई नहीं

भारतीय क्रिकेट के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन नेपुल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी से संबंधित एक घटना को याद करते हुए उन्होंने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी भारत के अब तक के सबसे महान कप्तान है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज से ...

दरअसल एक रिपोर्ट के अनुसार संजू सैमसंग ने सोशल मीडिया पर कहा,’धोनी झारखंड से आए और भारत के सबसे महान कप्तान बन गए। जब भी मैं धोनी के बारे में बात करता हूं तो मैं बहुत भावुक हो जाता हूं।’ इसके बाद संजू सैमसन कहते हैं कि, ‘आप उनके खेल को फॉलो करते हैं और फिर उसे कॉपी करने की कोशिश करते हैं। लेकिन आप असफल हो जाते हैं। आप केवल उन्हें कॉपी नहीं कर सकते।’

Sanju Samson Overtakes Ms Dhoni After Hitting 200 In Vijay Hazare ...

आपको बता दें संजू सैमसंग ने खुलासा किया है कि उन्होंने अब तक इस कहानी के बारे में धोनी को नहीं बताया है। लेकिन जल्दी वह ऐसा करने की योजना बना रहे हैं संजू सैमसंग ने कहा, ‘मैंने वास्तव में उन्हें अपने सपने में देखा था जहां माही भाई टीम के कप्तान थे और वह मैदान पर फील्डर लगा रहे थे। मैं स्लिप में खड़ा था और उन्होंने मुझसे कहा संजू वहां जाओ।’

Learning to control my emotions while batting like MS Dhoni says ...

संजू सैमसन ने कहा, ‘इसके कुछ दिनों बाद उन्होंने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और फिर मैंने सोचा कि मेरा सपना कैसे पूरा होगा।’ संजू सैमसन ने कहा, ‘तब इंडिया-ए और इंग्लैंड के बीच एक मैच था। जहां उन्हें कप्तानी के लिए कहा गया और मैं स्लिप में खड़ा था और उन्होंने मुझसे कहा संजू उधर जा।’ सैमसन ने कहा,’मुझे लगता है कि मुझे उन्हें यह बताना चाहिए कि ऐसा हुआ। जो उनके चेहरे पर मुस्कान ला सकता है।’

loading...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
satta king 786