Caption

कोई माँ के साथ तो पिता के साथ खेल रहा क्रिकेट, जानिए लॉक डाउन में क्या कर रहे हैं क्रिकेटर

कोरोना वायरस पर अपनी पकड़ बनाने के लिए पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन लगा हुआ है। लॉकडाउन की स्थिति में सभी लोग अपने अपने घरों में कैद हैं। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी भी अपने घर पर रहकर काम करते हुए नजर आ रहे हैं। बीसीसीआई ने क्रिकेट की सभी गतिविधियों पर पूरी तरह से ब्रेक लगा दिया है। तो चलिए जानते हैं इस लॉकडाउन की स्थिति में क्रिकेटर क्या कर रहे हैं।

● ऋषभ पंत

India vs new zealand xi rishabh pant smash back to back sixes on ...


भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लॉक डाउन का पालन करते हुए पतंगबाजी करते हुए नजर आये. BCCI ने आईपीएल को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया है.

● श्रेयस अय्यर

Shreyas Iyer says Getting in and out of side doesn't create good ...


भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर लॉकडाउन के दौरान घर की सफाई करते हुए नजर आये. श्रेयस अय्यर ने पुरे घर को सेनेटाईज किया.

● मोहम्मद शमी

Mohammad Shami gives all credit to himself for his successful ...


भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शमी लॉकडाउन में अपने डॉग के साथ मस्ती करते हुए नजर आये. इनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी बारिश हो रही है।

● सरफराज खान

Sarfaraz Khan Will Become A Legend - मशहूर क्रिकेटर ...


भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी सरफराज खान भी कोरोना वायरस के कारण हुए लॉकडाउन में सरफराज खान अपने घर की छत पर अपने भाइयों और पिता के साथ क्रिकेट खेलते हुए नजर आये।

● शिखर धवन

shikhar Dhawan announces his comeback in sholay gabbar style ask ...


भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज शिखर धवन लॉकडाउन में घर पर अपने बेटे के साथ बॉक्सिंग करते हुए नजर आये। इसके अलावा शिखर ने घर के कई अन्य काम भी किये।

● रवि बिश्नोई

Jodhpur News In Hindi : Ravi Vishnoi of Jodhpur selected in IPL ...


KXIP के बल्लेबाज रवि बिश्नोई लॉक डाउन में अपने माँ के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। हाल ही में रवि की एक वीडियो किंग्स इलेवन पंजाब ने कैप्शन दिया है कि मां बेस्ट टीचर है।

loading...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
satta king 786