वेलिंगटन में खेले गए चौथे टी-20 मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सातवीं जीत दर्ज की है यह चौथा मौका है जब टीम इंडिया ने लगातार सात मैचों में जीत हासिल की इससे पहले टीम इंडिया 2012-14,2016-18 और 2018 में यह कारनामा कर चुकी है.

भारत में टी-20 के चौथे सीरीज को भी जीत लिया है वैसे टी-20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का विश्व रिकॉर्ड अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के नाम है. अफगानिस्तान ने 2018 से 2019 तक लगातार 12 टी-20 मैच में जीत हासिल की थी. इस दौरान उसने जिंबाब्वे आयरलैंड और बांग्लादेश की टीमों को हार का मुंह दिखाया था. और अपनी जीत का परचम लहराया इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने 2016 से 18 तक लगातार 11 मैच में जीत दर्ज की थी.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान की टीम है जिसने 2018 में लगातार 9 मैच जीते थे. इस दौरान पाक टीम ने 5 मैच ऑस्ट्रेलिया 3 न्यूजीलैंड और 1 जिंबाब्वे को हराया था.अन्य टीमों में इंग्लैंड और आयरलैंड की टीम में लगातार आठ मैच जीत चुकी है.
भारतीय टीम यदि न्यूजीलैंड के खिलाफ अगला मैच जीत लेती है तो वह टॉप फाइव में शामिल हो जाएगी. हालांकि विश्व रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उसे अगले 6 मैच जीतने होंगे.
