आप सभी को पता है कि दक्षिण अफ्रीका की टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारत दौरे पर आई हुई है। इस सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को खेला जाना है वही आखिरी मुकाबले की बात करें तो इस सीरीज का आखिरी मुकाबला 18 मार्च को खेला जाना था। पहला मैच बारिश के कारण धर्मशाला में रद्द हो गया था,और बाकी के दो मैच लखनऊ और कोलकाता में खेले जाने थे।
बता दे पहले बीसीसीआई ने कोरोना वायरस को देखते हुए दोनों मैच बिना दर्शक के खेलने का फैसला लिया था। लेकिन बाद में बीसीसीआई ने अभी इस सीरीज को रद्द करने का फैसला ले लिया है। बीसीसीआई ने शुक्रवार को ट्विटर हैंडल पर ऐलान किया था कि कोरोना भारत के बढ़ते प्रकोप की वजह से बीसीसीआई और दक्षिण अफ्रीका की क्रिकेट बोर्ड ने मिलकर यह फैसला लिया है कि फिलहाल अभी य सीरीज रद्द कर दिया जाए।
इस सीरीज के रद्द करने के बाद बीसीसीआई ने ट्विटर हैंडल पर यह भी कहा है कि दक्षिण अफ्रीका तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए दोबारा भारत वापस आएगी। इस सीरीज का दिन और पूरा कार्यक्रम बीसीसीआई और दक्षिण अफ्रीका का क्रिकेट बोर्ड मिलकर ही तय करेगा।
ऐसे में जल्दी भारत आर दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज होगी और दक्षिण अफ्रीका दोबारा भारत दौरे के लिए भारत आएगी।