आईपीएल क्रिकेट दुनिया का सबसे बड़ी लीग हैं।इंडियन प्रीमियर लीग जिसमें बहुत ज्यादा धन की वर्षा होती है इस लीग में खेलना दुनिया के हर एक क्रिकेटर का सपना होता है। इससे उसे ज्यादा से ज्यादा पैसे और शोहरत मिलती है और इस लीग के अगले सीजन के पूरे कार्यक्रम की बीसीसीआई ने घोषणा की है। जिसमें 56 मैच खेले जाने हैं आईपीएल 2020 की शुरुआत 29 मार्च से होगी हरिया मैच का आखरी लीग 17 मई को खेला जाएगा।
इसके साथ ही सारी टीमों के मैचों के कार्यक्रम की भी घोषणा हो चुकी है। इसका पूरा विवरण नीचे दिया गया है इस लीग की शुरुआत बहुत ही बड़े मुकाबले से होगी जो की सबसे बड़ी और सफल टीम ‘मुंबई इंडियंस’ और ‘चेन्नई सुपर किंग’ के बीच होगा। इस मैच का सभी को बेसब्री से इंतजार है पिछले सीजन का अंत इन्हीं टीमों के फाइनल मुकाबले से हुआ था तेरे सीजन की शुरुआत इन्हीं टीमों से की जाएगी।
आपको बता दें मुंबई इंडियंस अपना पहला मुकाबला होम ग्राउंड पर खेलेगी जो कि रात 8:00 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में होगा इंडियन प्रीमियर लीग 2020 के सभी मैच स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के साथ-साथ हॉटस्टार पर भी लाइव प्रसारण होंगे। इसलिए आखिरी मैच मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के मध्य 17 मई को खेला जाएगा।
चलिए आपको आईपीएल 2020 का पूरा कार्यक्रम बताते हैं:-
प्लेऑफ और फाइनल की तारीखों का अभी ऐलान नही हुआ है ।इस बार हफ्ते के आखिरी दिन यानी कि शनिवार को भी सिर्फ 1 ही मैच खेला जाएगा ।बस रविवार को ही 2 मैच खेले जाएंगे ।केवल रविवार को एक मुकाबला दोपहर 4 बजे से खेला जाएगा।बाकी सभी मैच शाम को 8:00 बजे से खेले जाएंगे।