जैसा कि आप सभी जानते हैं बॉलीवुड और क्रिकेट एक दूसरे से जुड़े रहते हैं ।हमेशा क्रिकेटरों का बॉलीवुड कनेक्शन देखने को मिलता है। आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे एक ऐसे क्रिकेटर की जिसने अपने पिता के कहने पर छोड़ दिया था इस अभिनेत्री को।
हम जिस क्रिकेटर की बात कर रहे हैं उस क्रिकेटर ने अपने फील्डिंग और बल्लेबाजी के दम पर शोहरत कमाई लेकिन फिक्सिंग के मामले में फंसने से क्रिकेट से अलविदा कहना पड़ा। वह कोई और नहीं बल्कि भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज अजय जडेजा हैं।
आपको बता दें अजय जडेजा का जन्म 1 फरवरी 1971 को गुजरात के जामनगर की रॉयल राजपूत फैमिली में हुआ था। जडेजा और बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित की प्रेम कहानी खूब चर्चाओं में रही थी। जडेजा और माधुरी की मुलाकात एक मैगजीन के फोटो शूट के दौरान हुई थी। जिसके बाद दोनों दोस्त बने और धीरे-धीरे एक दूसरे से प्यार करने लगे।
अजय जडेजा और माधुरी दीक्षित के इस रिश्ते को जडेजा के पिता को ना मानने की वजह से प्रेम कहानी अधूरी रह गई। इसके बाद साल 2000 में जडेजा ने अपने घरवालों की मर्जी से राजनेता जया जेटली की बेटी आदिति जेटली से शादी कर ली थी। अजय जडेजा ने भारतीय टीम की तरफ से खेले गए 196 वनडे मैच में 5359 रन जबकि 15 टेस्ट मैच में 25 रन बनाए हैं।