जैसा कि आप सभी को आईपीएल का इंतजार है। आईपीएल 2020 शुरुआत में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। ऐसे में आईपीएल के सभी मालिकों के नाम आपको जानना जरूरी है तो चलिए आज आपको बताते हैं। किस टीम का मालिक कौन है।
1) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर:-
आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम के मालिक महेंद्र कुमार शर्मा है। जो यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड कंपनी के मालिक भी है। पहले इस टीम के मालिक विजय माल्या हुआ करते थे। लेकिन अब इसमें बदलाव हो गया है और अब इस टीम के मालिक महेंद्र कुमार शर्मा है।
2 सनराइजर्स हैदराबाद :-
आपको बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद टीम के मालिक कलानिथ मारन है। यह सन टीवी नेटवर्क के मालिक भी हैं।
3 दिल्ली कैपिटल्स :-
आपको बता दें कि दिल्ली कैपिटल टीम के मालिक GMR Sports Pvt .Ltd & JSW Sports Pvt Ltd ग्रुप है।
4 राजस्थान रॉयल्स :-
आपको बता दें कि राजस्थान रॉयल्स टीम के मालिक मनोज बैडले है। यह इमर्जिंग मीडिया कंपनी के मालिक भी है।
5 मुंबई इंडियंस :-
जैसा कि आप सभी जानते हैं। आईपीएल में 4 बार ख़िताब जीत चुकी टीम मुंबई इंडियंस की मालकिन नीता अंबानी है। यह भारत के सबसे मशहूर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की पत्नी भी है।
6 चेन्नई सुपर किंग्स :-
आपको बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स टीम के मालिक श्रीनिवासन है। यह इंडिया सीमेंट लिमिटेड के मालिक भी है।
7 किंग्स इलेवन पंजाब :-
किंग इलेवन पंजाब टीम के मालिक सुरेंद्र पाल है। इनके अलावा मशहूर अभिनेत्री प्रीति जिंटा भी इस टीम की सह मालकिन है।
8 कोलकाता नाइट राइडर्स :-
बॉलीवुड के बादशाह के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरुख खान आईपीएल की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक है। इनके अलावा इस टीम के सह मालिक मशहूर अभिनेत्री जूही चावला के पति जय मेहता भी है।