भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 14 जनवरी यानी मंगलवार से शुरू होने जा रहा है इस सीरीज में पहला मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
वही इस मैच को जीतने का दबाव भी टीम इंडिया पर होगा क्योंकि पिछले साल मार्च 2018 में भारत को अपने ही घर में ऑस्ट्रेलिया के हाथों पांच मैचों की वनडे सीरीज में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था.
पिछले साल मार्च में खेली गई इस वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 0-2 से पिछड़ने के बाद 3-2 से सीरीज अपने नाम किया था. हैदराबाद और नागपुर में खेले गए दो वनडे मैच में हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी करते हुए भारत को लगातार तीन वनडे मैचों में मात देखकर सीरीज जीती जो बिल्कुल आसान नहीं था.
वहीं भारत को रांची,मोहाली और दिल्ली वनडे में हार का सामना करना पड़ता था. यह टीम इंडिया की अपनी धरती पर चौंकाने वाली हार थी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया ने अपने देश में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 61 वनडे मैच खेले हैं.
वही इन 61 मैच में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 27 मैचों में जीत मिली है. वहीं 29 मैचों में हार का सामना करना पड़ा था. इसके अलावा पांच मैचों में कोई नतीजा नहीं निकला पाया.
भारत की धरती पर टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार वनडे सीरीज में शिकस्त दी है. वहीं भारत ने ऑस्ट्रेलिया को चार बार वनडे सीरीज में हराया है. इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने भारत में भारतीय टीम पर अपना दबदबा बनाय हुए हैं.
वहीं इस बार की वनडे मैच की बात करें तो भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच 14 जनवरी को मुंबई में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा वनडे 17 जनवरी को राजकोट और तीसरा वनडे मैच 19 जनवरी को बेंगलुरु में खेला जाना है.