भारत और न्यूजीलैंड की टीम मे 5 मैचों की टी-20 सीरीज के दूसरे मैच में रविवार 26 जनवरी को ऑकलैंड के इडेन पार्क में खेलने के लिए आमने-सामने उतरेगी।
भारत ने शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में 204 रन का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया था।साथ ही आपको बता दें यह भारत का न्यूजीलैंड के खिलाफ T-20 में हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य है। जिसमें भारत में बहुत ही अच्छी तरीके से जीत हासिल की है ।
भारत में गणतंत्र दिवस पर अब तक एक टेस्ट दो टी-20 और 4 वनडे मैच में 7 इंटरनेशनल मैच खेले हैं इनमें से चार में शिकस्त मिली और दो मैं जीत मिल पाई है। इसके साथ ही एक मैच का कोई परिणाम नहीं निकल पाया है।
भारतीय टीम अब तक 26 जनवरी यानी अपने गणतंत्र दिवस के दिन केवल दो मैच जीती है, जिसमें एक टी-20 और 1 वनडे में शामिल है। भारत को 26 जनवरी के लिए अपनी पहली जीत के लिए खिलाफ टी-20 में हासिल हुई थी।
इसके बाद भारत ने 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ गणतंत्र दिवस के दिन वनडे मैच में जीत हासिल की थी।
आपको बता दें कि भारत में 26 जनवरी को खेले अपने दो टीम वनडे मैच में एक में जीत हासिल की जबकि दूसरी में हार का सामना करना पड़ा था।
6 जनवरी, 1968 टेस्ट vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, भारत 144 रन से हारा
26 जनवरी, 1986, वनडे vs ऑस्ट्रेलिया, ऐडिलेड, भारत 36 रन से हारा
26 जनवरी 2000, वनडे vs ऑस्ट्रेलिया, ऐडिलेड, भारत 152 रन से हारा
26 जनवरी 2015, वनडे vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, कोई परिणाम नहीं
26 जनवरी 2016, टी20 vs ऑस्ट्रेलिया, ऐडिलेड, भारत 37 रन से जीता
26 जनवरी, 2017, टी20 vs इंग्लैंड, कानपुर, भारत 7 विकेट से हारा
26 जनवरी 2019, वनडे vs न्यूजीलैंड, माउंट माउंगानुई, भारत 90 रन से जीता
2019 vs न्यूजीलैंड, माउंट माउंगानुई, जीते*
2015 vs ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, (कोई परिणाम नहीं)
2000 vs ऑस्ट्रेलिया, ऐडिलेड, हारे
1986 vs ऑस्ट्रेलिया, ऐडिलेड, हारे