Politics

प्राइवेट पैसेंजर ट्रेन के बाद अब चलेगी प्राइवेट मालगाड़ी

निजी यात्री ट्रेनों के बाद अब सरकार निजी मालगाड़ी ट्रेनों को चलाने की योजना बना रही है। दरअसल,सरकार मालगाड़ी ट्रेनों की गतिविधियां तेज करना चाहती हैं ताकि रेलवे की ज्यादा से ज्यादा कमाई हो सके। रेलवे का लक्ष्य अगले 5 सालों में 200 करोड़ टन माल लोड करने का है। इसीलिए सरकार इसमें निजी कंपनियों को शामिल करना चाहती है।

आपको बता दें रेलवे मंत्रालय अब निजी मालगाड़ी ट्रेन चलाने की नई नीति पर विचार कर रहा है। इन ट्रेनों को 2800 किलोमीटर के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर चलाया जाएगा।

See the source image

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्राइवेट फ्रेट ट्रेनों के लिए तैयार की जा रही नई पॉलिसी में प्राइवेट प्लेयर या निजी कंपनियों को आकर्षित करने के लिए खास कदम उठाया जा सकता है। नई पॉलिसी में स्टील, आईरन ओर, टेक्सटाइल और ऑटो सेक्टर के बड़े दिग्गजों को आकर्षित करने की योजना है। रेलवे मंत्रालय चाहता है कि इस योजना में टाटा ग्रुप, अडानी ग्रुप, महिंद्रा ग्रुप और मारुति जैसी बड़ी कंपनियां भागीदारी दिखाएं।

इसलिए डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर को लेकर सरकार तेजी से काम कर रही है। मार्च 2021 तक 11 किमी का डीएफसी ट्रैक हो जाएगा, तैयार जिसपर ट्रेनें दौड़ना शुरू कर देंगी. रेलवे का लक्ष्य है कि मार्च 2022 तक पूरे 2800 किलोमीटर के डीएफसी ट्रैक को तैयार कर चालू ऑपरेशनल कर दिया जाए।

जानकारी के मुताबिक अगर लंबी अवधि के लिए करार किया जाता है तो ई-कॉमर्स कंपनी जैसे ऐमेजोनिया, फ्लिपकार्ड भी प्राइवेट फ्रेट ट्रेन चलाने के लिए आगे आ सकती है। अभी भी भारतीय रेलवे में प्राइवेट फ्रेट ट्रेन या प्राइवेट कंटेनर ट्रेन चलाने का प्रावधान है। लेकिन अभी तक सिर्फ कोई लाया स्टील के बड़े प्लेयर भी इसमें शामिल हैं जो बहुत कम संख्या में पूरी ट्रेन या चार एक कंटेनर की बुकिंग करते हैं। इसमें ज्यादा से ज्यादा निजी कंपनियां आएं इसकी अभी बहुत गुंजाइश है।

loading...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
satta king 786