Batsman

रैना ने की इस युवा भारतीय बल्लेबाज की तारीफ, कहा, ‘वह दिलाते हैं युवराज और सहवाग की बैटिंग की याद’

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बेहद प्रतिभाशाली हैं। लेकिन ऋषभ पंत का करियर अभी मजबूती से जमा पाया है। सीमित ओवरों में विकेट कीपिंग की जिम्मेदारी हाल के महीनों में जहां केएल राहुल निभा रहे हैं। तो वही टेस्ट में अपनी जगह अक्सर अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा के हाथों कमाते रहे हैं।

Should Suresh Raina make comeback in odi team - POLL: क्या ...

आपको बता दें कि टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना का मानना है कि ऋषभ पंत एक मैच विनर हैं और टीम मैनेजमेंट को उनका समर्थन करना चाहिए। क्योंकि वह युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग जितने आक्रामक और प्रभावशाली हो सकते हैं। सुरेश रैना ने इंस्टाग्राम पर युजवेंद्र चहल के साथ एक में कहा, ‘जब वह अच्छा खेलते हैं, तो वह एक टॉप क्रिकेटर हैं। आप खुश होते हैं और वह युवराज और सहवाग की याद दिलाते हैं। वह उनके जितने ही प्रभावशाली हैं। जब वह फ्लिक खेलते हैं, तो आपको द्रविड़ की भी याद दिलाते हैं।’

Mohanlal on Yuvraj Singh's retirement from cricket: Thanks for the ...

सुरेश रैना ने कप्तान विराट कोहली की तारीफ करते हुए कहा कि जब वह सीमित ओवरों में टीम की कप्तानी करते हैं तो जो ऊर्जा मैदान में लाते हैं वह गेम चेंजर है। सुरेश रैना ने कहा, ‘विराट एक बेहतरीन कप्तान हैं। उनमें काफी ऊर्जा है। वह चीजों को नियंत्रित कर सकते हैं, जब आप छोटे फॉर्मेट खेल रहे हों, तो आपको काफी ऊर्जा और जुनून की जरूरत होती है।’

Virender Sehwag Announces His Retirement From International ...

जानकारों की माने तो इससे पहले रोहित शर्मा ने कहा था कि पंत को अपने करियर में काफी युवा होने के बावजूद मीडिया का बहुत ज्यादा दबाव झेलना पड़ता है। जिससे उनका खेल प्रभावित होता है। रोहित ने कहा था, ‘मीडिया को लगता है कि लिखना उनका काम है लेकिन उन्हें कुछ भी लिखने से पहले सोचना चाहिए कि ये बहुत बड़ी भूमिका निभाता है।’

Have asked Rishabh Pant to try a few things while keeping ...

22 वर्षीय पंत ने अगस्त 2018 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। वह अब तक 13 टेस्ट में 2 शतकों और 2 अर्धशतकों की मदद से 814 रन बना चुके हैं। जबकि 16 वनडे में उन्बोंने एक अर्धशतक की मदद से 374 रन और 28 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2 अर्धशतकों की मदद से 410 रन बनाए हैं।

loading...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
satta king 786