न्यूजीलैंड में हो रहे पांच टी-20 सीरीज को टीम इंडिया ने 5-0 से जीत लिया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पांच टी-20 मैचों की श्रृंखला के पांचवें मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा एक कप्तान के तौर पर मैदान में उतरे थे।
लेकिन बदकिस्मती से मुकाबले के दौरान बल्लेबाजी करते वक्त वह चोटिल हो गए। जिसकी वजह से फील्डिंग के दौरान टीम के विकेटकीपर केएल राहुल को कप्तान नियुक्त किया गया। केएल राहुल ने मुकाबले के दौरान जबरदस्त कप्तानी का नजारा पेश किया।
इसके बाद केएल राहुल ने मुकाबले में अपनी कप्तानी के बदौलत कुछ ऐसे फैसले लिए जिसे देखकर लोगों को काफी आश्चर्य हुआ और लोगों ने भविष्य का एक बेहतरीन कप्तान माना। लेकिन अपने कप्तानी के दौरान राहुल ने एक ऐसी गलती कर दी कि आईसीसी ने पूरे टीम इंडिया पर जुर्माना लगा दिया जिससे कि अब शायद भारतीय क्रिकेट टीम आने वाले समय में केएल राहुल के बजाय अन्य खिलाड़ियों को जरूरत पड़ने पर जिम्मेदारी सौंपेगी।
आपको बता दें कि आईसीसी ने जुर्माना लगाया है मुकाबले के दौरान टीम इंडिया के स्टैंड इन कैप्टन केएल राहुल की टीम समय रहते 20 ओवर नहीं फैक्स की थी। जिसकी वजह से आईसीसी ने पूरा टीम पर 20 फ़ीसदी मैच काफी का जुर्माना लगाया है। यह जुर्माना टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली पर भी कई बार लग चुका है लेकिन केएल राहुल की कप्तानी में पहली बार ऐसा जुर्माना लगना यह जताता है कि आने वाले समय में भारतीय टीम में उन्हें कप्तानी से बचना चाहेगी।