Players Lifestyle

‘द वॉल’ राहुल द्रविड़ और डॉक्टर विजेता की लव स्टोरी की ऐसे हुई थी शुरुआत, वर्ल्ड कप में हार के बाद हुई थी शादी

आज हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं भारतीय पूर्व क्रिकेटर राहुल द्रविड़ की लव स्टोरी के बारे में कि कैसे राहुल द्रविड़ किसी के प्यार में पागल हो गए आखिर डॉक्टर विजेता को कैसे दिल दे बैठे थे राहुल द्रविड़ और फिर उन्होंने उसी से शादी भी की तो चलिए आपको बताते हैं कि क्या है पूरी कहानी:-

Dravid was born in a Marathi family in Indore, Madhya Pradesh ...

भारतीय पूर्व क्रिकेटर राहुल राहुल द्रविड़ को ‘द वॉल’ के नाम से भी जाना जाता है। राहुल द्रविड़ हमेशा मुश्किल परिस्थिति में क्रीज पर डटे रहते थे। चाहे सामने दुनिया का कोई भी घातक गेंदबाज क्यों ना हो। राहुल का धैर्य उनकी बल्लेबाजी में ही नहीं बल्कि मैदान के बाहर उनके स्वभाव में भी नजर आता है।

Unseen pictures from legendary cricketer Rahul Dravid's personal ...

राहुल द्रविड़ पहली बार विजेता पेंढारकर से परिवारों की मुलाकात के दौरान मिले थे। 1976 में जन्मीं मेडिकल सर्जन विजेता के पिता भारतीय वायु सेना में विंग कमांडर थी और उनके पिता की नौकरी के कारण उनका बचपन कई शहरों में बीता। इस बीच साल 1968 से 1971 के बीच विजेता के पिता की पोस्टिंग बैंगलोर में हुई, जहां राहुल और विजेता के पिता दोनों अच्छे दोस्त बन गए। देखते ही देखते दोनों का परिवार बेहद करीब आ गया।

ISL 2017: Jamshedpur FC troll Bengaluru FC fans and Rahul Dravid ...

इसके बाद राहुल के पिता शरद काम के चलते नागपुर आ गए और वहीं पिता के रिटायरमेंट के बाद विजेता भी नागपुर शिफ्ट हो गईं। विजेता ने नागपुर से ही 12वीं की पढ़ाई की और 2002 में पोस्ट ग्रेजुएशन किया और इसी दौरान राहुल और विजेता अच्छे दोस्त बन गए। कुछ मुलाकातों के बाद दोनों की दोस्ती देखते ही देखते प्यार में बदल गई।

जैसे ही परिवार को दोनों के प्यार के बारे में बता चला तो उन्होंने शादी की तारीख तय कर दी। दोनों परिवारों ने साल 2002 में शादी तय की थी। लेकिन उस वक्त भारतीय क्रिकेटर राहुल द्रविड़ वर्ल्ड कप 2003 की तैयारी में बिजी थे। जिसके बाद दोनों के परिवार ने फैसला किया कि विश्व कप के बाद दोनों की शादी की तारीख तय की जाएगी।

मगर दोनों की इंगेजमेंट करवा दी गई थी। भारत को 2003 के विश्व कप के फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 125 रनों से मात दी। ये मुकाबला आज भी भारतीय क्रिकेट फैन्स के जहन में ताजा है।

When Friends Became Husband-Wife: Adorable Love Story Of Rahul ...

राहुल और विजेता की शादी 4 मई 2003 को बैंगलोर के बीएसएफ सेंटर में महाराष्ट्रियन रीति-रिवाजों से हुई। 2005 में विजेता ने एक बेटे को जन्म दिया। इस वक्त राहुल द्रविड़ और विजेता के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम समित और छोटे बेटे का नाम अन्वय है।

loading...
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top
satta king 786